Story of devil and human । शैतान और मानव की कहानी

hindi story

Story of devil and human । शैतान और मानव की कहानी

Story of devil and human । शैतान और मानव की कहानी


Story of devil and human । शैतान और मानव की कहानी

पुराने दिनों में दुनिया बड़ी थी लोग बहुत कम थे इतनी बड़ी दुनिया में लोग कहीं भी अपना घर बना कर कुछ फसल उगाते थे धीरे धीरे जो भी अच्छी जगह थी साल गुजरते गए जमीन कम पड़ता गया लोग बढ़ते गए धीरे धीरे जमीन खरीदनी पड़ी जो पहले फ्री मिलती थी वहीं जमीन खरीदनी पड़ने लगी जिस किसी के पास पैसा है वह लोग तो आराम से खरीदते ही लेते थे लेकिन जिसके पास पैसा नहीं है वह लोग खरीद नहीं पाते थे एक बहुत ही गरीब परिवार था उसके पांच बच्चे थे उसकी वाइफ और और खुद सभी मिलाकर वो लोग 7 लोग थे उनके पास कोई जमीन नहीं गांव के लोग उनको गरीब गरीब तेरे पास कुछ भी नहीं है बोल कर भगा देते थे बहुत ही ली करते थे

 उसकी क्योंकि उसके पास ना तो जमीन था ना तो पैसा उस जमाने में और एक गांव में गांव का एक मुखिया रहता था एक गांव के मुखिया के पास गया और बोला साहब मेरे पास कोई जमीन नहीं है 5 बच्चे हैं मैं कैसे गुजारा करूं मुझे कहीं जमीन दिला दीजिए मुखिया बोला जमीन के लिए तो अब पैसा देना जरूरी हो गया फ्री में मिलने का चांस नहीं है उसी गांव के पहाड़ी इलाके के तरफ एक जमीन खाली पड़ी थी मुखिया बोला तुम्हारे पास पैसा नहीं है तू भी कोई बात नहीं हमारे पहाड़ी इलाके के पास एक खाली जमीन पड़ी है हां पर तुम अपना फसल उगा सकते हो

 मेहनत तो करनी पड़ेगी लेकिन जमीन खरीदने नहीं पड़ेगी तुम्हें एक पैसा भी नहीं लगेगा वहां पर शैतान है ऐसा लोग कहते हैं इसीलिए उस जमीन को छोड़ दिया है कोई भी वहां पर बैठना नहीं चाहता तुम्हें शैतान के साथ लड़ाई या मिलकर रह सकते हो तो वहां पर तुम जा सकते हो मुखिया को धन्यवाद साहब बोलकर वापस आया बीवी बच्चों को शैतान की बात नहीं बताई और बीवी बच्चों को लेकर उस जमीन पर चला गया छोटा सा एक झोपड़ी बनाकर वहां पर रहने लगा खेत बनाने शुरू किए थोड़े दिन बाद शैतान उससे परेशान करने लगा फिर भी हिम्मत नहीं हारी ऐसे ही 6 महीने गुजरे थोड़ी फसल भी हो गायी और हिम्मत से काम करता रहा जितना भी परेशान किया शैतान ने

 शैतान का सामना किया शैतान दिखता नहीं था फिर भी उसका जो भी मेहनत का काम होता था उसको बिगड़ता रहता था एक दिन शाम को खाने के टाइम पर फिर से संहिता नहा कर उसकी झोपड़ी को ही हिला दिया फिर सारे लोग डर गए उसने भी सोच लिया था कि शैतान तो छोड़ेगा नहीं नहीं तो यह जमीन मुझे फ्री में कैसे मिलती इस जमाने में अब मुझे भी छोड़ना पड़ेगा बीवी बच्चों को तो वैसे भी बचाना होगा फैसला कर लिया था दूसरे दिन अपने खेतों में सारा जो भी चीज उगा हुआ था सारे चीज को देख रहा था कैसे छोड़ो यह सारी चीजें सोच में डूब गया था

 काफी टाइम हो गया था उसको खेत पर आए हुए उसके बीवी बच्चे उसके पास आए क्या हुआ क्या सोच रहे हो पूछा वह बोला कुछ भी नहीं तुम जाओ मैं आता हूं फिर उसकी बीवी बच्चों को लेकर सब का खाना साथ लेकर उसी खेतों में बैठकर खाने की बात की क्योंकि शाम को उसकी झोपड़ी हिला दी थी शैतान ने इसीलिए बाहर ही खाने का फैसला कर लिया था बच्चे लोग छोटे-छोटे थे उन्होंने 7 रोटी बना कर रखी थी सब लोग एक-एक रोटी खाने की बात कर रहे थे बच्चे लोग आपस में बात कर रहे थे मैं एक खाऊंगा दो खाऊंगा 3 खाऊंगा 4 खाऊंगा ऐसे ही बात कर रहे थे पास में ही सही तान का घर था शैतान सुन रहा था शैतान के 7 बच्चे थे बच्चे लोग बात कर रहे थे

 आप उसमें पहुंच जाऊंगा 6 खाऊंगा फिर उसका पापा बोला गुस्से में क्या 1-2-4 खाऊंगा बोल रहे हो 7 का 7 ही खा लो इतने में शैतान उनके पास आया शैतान बोला मेरे साथ में बच्चों को मत खाओ मैं ही एक जगह छोड़कर चला जाता हूं आप लोग यहां पर रहो प्लीज मुझे छोड़ दो उस दिन से शैतान ने कभी सताया नहीं अच्छे से गुजारा किया सारे खेत को संभाला और पूरी जमीन उसकी हो गई शैतान को ही भगा दिया। उस दिन से सबसे ज्यादा जमीन उसके पास हो गए और फसल भी सबसे ज्यादा वही बेचने लगा सभी गांव वालों से बड़ा आदमी बन गया।

देखिए दोस्तों लोगों ने उसको भला बुरा कहा तू गरीब इधर-उधर जो भी बोला लोगों ने सताया उसको उसकी मदद किसी ने भी नहीं की जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है बोलते हैं सही है न जाने कब किसके पास क्या होगा कब किसके पास क्या नहीं होगा यह उसको ही पता है हम लोगों को बस यही आता है लड़ना झगड़ना और लोगों की सहायता करना तो अच्छा है लेकिन करते नहीं है लोगों की सहायता कोई भी नहीं करता तो भगवान जरूर करता है लेकिन थोड़ा रिस्क लेना तो पड़ता ही है मेहनत तो करनी पड़ती है मेहनत का फल मिल ही जाता है


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Story of devil and human. Story of devil and human
In the old days, the world was big, people were very few, in such a big world, people used to make their home anywhere and grow some crops, slowly, whatever was a good place, the years passed, the land kept falling, people started growing and slowly had to buy land which was first free People used to buy land there, whoever has money, they used to buy it comfortably, but those who do not have money, they could not buy a very poor He had a family of five children, his wife and all of them together, they were 7 people, they had no land, the people of the village used to drive them away by saying that the poor

 poor have nothing from you because they had no So there was no land or money in that time and a village head lived in a village, went to the head of a village and said, "Sir, I don't have any land. There are 5 children, how can I live?" Get the land, the chief said, now it is necessary to give money for the land, there is no chance of getting it for free, there was a land lying vacant on the hill area of ​​the same

 village. The chief said that you do not have money, you do not even matter in our hill area. Yes, you have an empty land, but you can grow your own crop but you will have to work hard, but you will not have to buy a single land. Such people say that is why you have left that land, no one wants to sit there, you can fight or live together with the devil, then you can go there, thank you to the chief, sir, came back by speaking the wife did not tell the children about the devil. And the wife went to that land with the children and made a small hut and started living there. After a few days, Satan started bothering him, yet he did not dare. Lose such a short crop that has passed for 6 months and continued to work with courage as much as the Devil faced the Devil. The Devil did not appear, yet his hard work kept on deteriorating in the evening. At the time of dinner, he took a bath again and shaken his hut, then all the people were afraid, he had also thought that the devil will leave, otherwise how can I get this land for free? Now I will have to leave my wife as well. I had decided to save the children anyway. The other day everything was grown in my fields, I was looking at all the things, how to leave all these things was immersed in thinking that there was a lot of time. He had come to her on the farm, his wife came to him, what happened, what are you thinking, he said, "Nothing you go, I come and then take all the food with his wife and his children." He talked about eating in the fields, because in the evening his hut was shaken. The devil had decided to eat outside, that is why the children were small, they had made 7 rotis. Everyone was talking about eating each roti. These children were talking among themselves, I will eat one, two will eat, 3 will eat 4, I will be talking like this, there was a perfect house nearby. The devil was listening. The devil had 7 children. The children were talking. I will reach 6 I will eat then my father said in anger, I will eat 1-2-4, you are saying eat only 7 of 7, so the devil came to him, the devil said, do not eat children with me, I leave the place You guys stay here, please leave me. From that day onwards Satan never persecuted lived well, took over all the field and the whole land was devoured by him. From that day onwards, he got the most land and the crop also started selling the same, became the biggest man from all the villagers.


See friends, people said good and bad to you, whatever you said here and there, the poor people persecuted him, no one has helped him, whom no one is his God, he is right, no one knows what will happen, when and who does not have it This is what he knows, we know that it is good to fight, fight and help people, but do not help people, no one helps, then God surely does But you have to take some risk, you have to work hard and you have to bear the fruits of hard work.

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)