The story of Cow and Man story गाई और इंसान की कहानी

hindi story

The story of Cow and Man story गाई और इंसान की कहानी

The story of Cow and Man story

लोग गाई को पालते हैं उसको खाना खिलाते हैं घास काट कर देते हैं रस्सियों से बांध के रखते हैं गाई को आजाद नहीं करते हैं अपने हिसाब से उसको खाना देते हैं अपने हिसाब से उसको रखते हैं क्योंकि वह जानवर है इसलिए उसको बांधकर रखते हैं गाय का कोई भी बच्चा होता है एक-दो दिन के लिए उसको अपनी मां का दूध पिने को मिलता है उसके बाद उसको पूरा दूध पीने को नहीं मिलता आधा दूध पिला कर अलग कर दिया जाता है ताकि उस गाय से बाकी दूध निकाल कर भेज सके खुद भी सके वह एक ही गाय पूरे परिवार को दूध पिलाती है उसका गोबर खेतों में डालकर फसल उगाते हैं फसल खाते हैं गाई तो सिर्फ घास ही खाती है गाई फिर भी उनके घर में बहुत ही खुश रहती है क्योंकि उसको खाना भी मिलता है उसका बच्चे का भी खयाल रखते हैं इसलिए गाई खुश रहती है जब गाई बुड्ढी हो जाती है

इंसान को स्कोर कसाई के हाथों बेचने लगता है गाई अपने मालिक को बोलती है जब तक मैं तुझे दूध देती थी तब तक तू मुझे खाना खिलाता था अब मैं दूध नहीं देती तो भी मेरा गोबर खेतों में तो जाता ही है एक कोने में मुझे रखते थे तो मुझे भी सुकून मिलता मैं भी खुश रहे थे जब मर जाती तो मिट्टी में दफन कर देते मालिक नहीं मानता कसाई के हाथों बेच देता कसाई का काम तो किसी भी जानवर को काटकर बेचना होता है कसाई उस गाई को काटते वक्त गाई मुस्कुराती है कसाई बोलता है मैं तुम्हें मारने जा रहा हूं तुम क्यों मुस्कुरा रही हो गाई 

बोलती है मैं तो सिर्फ घास खाती हूं तुम मुझे इस तरह से मार रहे हो ऐसी मौत दे रहे हो ताकि मैंने कोई बहुत बड़ा जुल्म किया है मैंने तो लोगों को पाला है लोगों को दूध दिया है खेतों में मल दिया है मेरे गोबर से गोबर गैस बनाकर तुम्हारा चुनावी चलाया है मेरा गोबर भी तुम लोगों को काम आता है मेरा दूध तुम्हें काम आता है फिर भी मुझे ऐसी मौत जब मुझे ऐसी मौत मिलती है कि मैं तुम लोगों को हर चीज देती हूं मेरे से तुम लोगों को मरने तक फायदा ही है तुम लोगों को कैसी मौत आनी चाहिए तुम लोग हर जानवर को ऐसे ही मार कर खाते रहते हो मैंने तो कभी किसी का शिकार नहीं किया किसी जानवर को मारकर तो नहीं खाया ना तो मुझे ऐसी मौत क्यों मेरी ऐसी मौत है तो तुमको कैसी मौत होनी चाहिए तुम अपने आपको पूछ कर अपने आप को जवाब देना।

दोस्तों जानवर को मरना सही नहीं है फिर भी जानवर को मारा जाता है उनको खाया जाता है यह जो गाई ने बताया है वह बिल्कुल सही है जबकि हमें उससे मरने दम तक भी फायदा मिलता है फिर भी उसको जिंदा काट कर खाया जाता है बेचा जाता है इसमें समझने वाली बात है की गाई को कांटा ना जाए ।

............................................................................................................

The story of Cow and Man story

The story of Cow and Man story

People feed the cow, feed it, cut the grass, tie it with ropes, do not liberate the cow, give it food according to their own, because it is an animal, so they keep it tied to the cow. Any child has one or two days he gets to drink his mother's milk, after which he does not get to drink the whole milk, he is separated from it by drinking half the milk so that he It is possible to remove the remaining milk from the cow and send it to itself. It is the same cow that feeds the whole family, its cow dung is grown in the fields and crops are harvested. The cow only eats grass, but the cow is still very happy in their home Because he also gets food, takes care of his child, so Gai is happy when Gai gets old.

Man starts selling the score to the butcher. Guy speaks to his boss. As long as I used to give you milk, you used to feed me. Now I do not give milk, even if my cow dung goes to the fields, I used to keep me in a corner. So I too was relieved, I was happy too. When I die, I do not believe that the owner is buried in the soil, but the owner would sell the butcher's work, but any animal is to be cut and sold butcher Gai smiles while cutting butcher says I'm going to kill you why are you smiling gai says I just eat grass you are killing me in such a way that you are committing such a huge crime I have brought people up, they have given milk to people, they have rubbed them in the fields, they have run your election by making cow dung gas from my cow dung, my cow dung also helps you guys. If you find it useful even then I get such a death when I get such a death that I give everything to you, I only have the benefit till you die, what kind of death should you have, you people kill every animal like this While eating, I have never hunted anyone, I have not eaten any animal by killing it, so why do I have such a death, if I have such a death, then what should be the death of you, you ask yourself. To Wab.




Friends, the animal is not right to die, yet the animal is killed, they are eaten. This is what Gai has said is absolutely true even though we get benefit from it till death, it is still eaten alive and eaten. It is understandable that the cow should not be cut.
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)