To get something, something has to be lost कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है सच कहते हैं

hindi story
To get something, something has to be lost कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है सच कहते हैं
To get something, something has to be lost कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है सच कहते हैं

एक गांव में पति पत्नी एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे दोनों बहुत खुश तो थे लेकिन उनके पास कोई जमीन नहीं थी ताकि अपने जमीन में कुछ उगा कर खा सकें दोनों काम पर जाते थे लौटकर दोनों मिलकर खाना बनाकर खाते थे खाना भी मामूली खाना रोज कमाते थे रोज खाते थे उनको कोई एक्स्ट्रा पैसा बचता ही नहीं था रोज कमाते रोज खाने का ही चल रहा था फिर भी दोनों बहुत खुश थे नई-नई शादी थी उनका कोई बच्चा भी नहीं था पत्नी सोचती थी

 अभी तो हम दोनों मिलकर काम करके रोज कमाते रोज खाते हैं हमें कोई बच्चा हो गया तो मुझे काम छोड़ना पड़ेगा बच्चों को देखना पड़ेगा अकेले पति कितना कमाएंगे हम कितना खाएंगे पैसा बचा ही नहीं रहा था गांव में कोई भी फेस्टिवल त्यौहार आता उनके पास फेस्टिवल के लिए कोई अच्छा खाना मिठाई ऑल फ्रूट्स लाने को पैसा ही नहीं रहता था पत्नी सोचती रहती थी कि काश हमारे पास ज्यादा नहीं थोड़े से जरूरत तक के तो पैसे हो जाते भगवान ना करें कभी हम दोनों में से कोई भी बीमार हो गया तो हमारे पास पैसा ही नहीं है तब क्या करेंगे सोचती

 रहती थी पति भी यही सोचता था कि काश हमारे पास थोड़े से ही हो तो भी पैसा होता तो कितना अच्छा रहता अच्छे से अपना त्यौहार भी मना नहीं पाते दोनों दिन भर काम करते हैं दिन भर का ही खाना में बराबर हो जाता 1 दिन काम ना करें तो वह काय सोना पड़ता था 1 दिन पति ने सोचा जिसके पास काम करते हैं उनसे थोड़ा कर्ज ले लो लोग फेस्टिवल में अच्छा खाना खाते हैं अच्छा कपड़ा पहनते हैं हम भी कुछ अच्छा खाएं कुछ अच्छा कपड़ा पहने तो कितना अच्छा होगा मालिक के पास जाता है मालिक को बोलता है मालिक मुझे हजार रुपया उधार दे दो आपके

 खेत में और ज्यादा काम करके आपका पैसा लौटा दूंगा मालिक बोलता है तुम पट्टे कटे हो तुम्हें ताकत भी है हमारे गांव में एक पहलवान आ रहा है उससे लड़ने के लिए कोई भी नहीं है अगर तुम उस से लड़ो है और यह तो मैं तो तुम्हें मुंह मांगी कीमत मिलेगी नहीं मालिक मैं किसी से लड़ना नहीं चाहता पहलवान से कैसे लड़ सकता हूं मालिक बोला देख लो तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी तुम्हें दो लाख तक मिल सकते हैं अगर तुम जीत जाओगे तो पत्नी को

 कुछ भी ना बता कर पहलवान से लड़ने के लिए गया पूरी ताकत लगाकर पहलवान से लड़ा पहलवान ने उसको बहुत मारा आखिर में पहलवान को हरा ही दिया उसको दो लाख के बजाय ₹500000 मिले और ₹500000 लेकर आया उसको चोट ज्यादा लगी हुई थी तो हॉस्पिटल मैं एडमिट कराया एडमिट करने के 3 घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पत्नी रोने लगे जब तक हमारे पास पैसा नहीं था हम पैसा पैसा बोलते थे लेकिन बाकी सब ठीक था अब हमारे पास पैसा आया मेरा पति नहीं रहा भगवान यह कैसी लीला है यह क्या है रोने लगी रोते-रोते उसकी पत्नी ने भी वहीं पर दम तोड़ दिया।

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है सही कहते हैं लोग जब तक उनके पास पैसा नहीं था खुश है पैसा तो नहीं था लेकिन जब उन्होंने पैसा पाया पहले पति को को या फिर खुद ही भगवान के पास चली गई दोस्तों भगवान देता है तो किसी एक को हर चीज नहीं देता है कुछ चीजें किसी को देता है तो कुछ चीजें किसी को यह पूरा भगवान का खेल है भगवान का दिया हुआ है बस हम तो उम्मीद ही कर सकते हैं कोशिश ही कर सकते हैं बस जो होना है वह तो होकर ही रहता है हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है यह सब तकदीर का खेल है

दोस्तों अगर आपको यह कहानी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करना धन्यवाद
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)