सच्चा पुलिस वाला गुंडा कैसे बना /How to be a real police goon

hindi story

सच्चा पुलिस वाला गुंडा कैसे बना /How to be a real police goon

सच्चा पुलिस वाला गुंडा कैसे बना ,How to be a real police goon, Hindi story,

सच्चा पुलिस वाला गुंडा कैसे बना

सच्चा पुलिस वाला गुंडा कैसे बना /How to be a real police goon

गरीब घराने का एक लड़का बहुत ही सीधा साधा और अच्छे संस्कार का लड़का पुलिस में भर्ती हुआ पुलिस में भर्ती होने के बाद उसको कहा गया कि जब दुश्मन सामने हो तो चाहे अपने परिवार का चाहे अपना मां बाप भाई बहन रिश्तेदार कोई भी हो अगर और दुश्मन है तो अपने रिश्तेदार भाई बहन मां बाप किसी को भी नहीं देखने की नहीं सोचने की कसम खाई थी और हर पुलिस वाला यह कसम खाता ही है शपथ लेते वक्त उसका बाप ही क्यों ना हो अगर वह कोई अन्य चोरी डकैती मॉडल कुछ भी करता है तो उसको सजा देना पुलिस वाले का काम है उस समय अपने ड्यूटी निभाते समय किसी भी रिश्तेदार अपने पराए को नहीं देखना होता है

ऐसे ही बिल्कुल सच्चा पुलिसवाला था।

एक दिन जैसे ही हो घर से ड्यूटी के लिए निकला तो कुछ लड़के लोग सड़क पर है एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे थे
पुलिस वाला लड़का देख रहा था और कुछ लड़के लोग लड़की के साथ कुछ ज्यादा ही छेड़खानी कर रहे थे उस पुलिस वाले को देखा नहीं गया सामने जाकर पूछा क्यों लड़की को परेशान कर रहे हो उन लड़कों ने पुलिस वाले को कहा तेरा यहां पर कोई काम नहीं जा पुलिस स्टेशन मैं ही तेरा काम है यहां पर तेरा कोई काम नहीं है चल हमें हमारा काम करने दे तेरा को क्या एतराज है

पुलिसवाला लड़की को पूछा यह लोग कौन है क्यों तुम्हारे साथ छेड़खानी कर रहे हैं

लड़की बोली प्लीज साहब मुझे बताइए यह लोग हर दिन मुझसे गलत गलत बातें करते हैं हम लोगों को छेड़ते रहते हैं।
पुलिसवाला बोला इन लोगों के खिलाफ तुम कंप्लेंट करोगी
लड़की बोली नहीं साहब यह लोग बहुत खतरनाक है एक मंत्री का बेटा है एक इसी शहर पुलिस स्टेशन का कमिश्नर का बेटा है यह लोग हमें जीने नहीं देते मैंने कंप्लेंट किया तो वे लोग हमें मार डालेंगे

पुलिस वाले ने कहा ऐसा कुछ नहीं होगा कानून है ना तुम्हारे साथ

पुलिस वाले ने लड़की को सीधा पुलिस स्टेशन लेकर आया और कहा उनके बारे में कंप्लेंट लिखो और हमें दे दो आपके साथ हम हैं लड़की ने कंप्लेंट लिखकर देदी थोड़े ही समय के बाद उन दोनों लड़कों को उसने पकड़ कर जेल में डाल दिया।

थोड़ी ही देर बाद कमिश्नर ऑफ पुलिस स्टेशन पर आता है और कहता है कि इन दोनों को किसने अंदर डाला पुलिस वाला बोलता है सर एक लड़की के साथ यह लोग छेड़खानी कर रहे थे मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है इसलिए लड़की ने भी कंप्लेंट की है इसीलिए इन लोगों को अंदर डाला हूं
कमिश्नर ने उसी समय उसको एक थप्पड़ मारा और कहा जानते हो यह लोग कौन हैं वह मंत्री का बेटा है और एक मेरा बेटा है इनको अभी निकालो

उस पुलिस वाले ने कहा चाहे किसी का भी बेटा हो सर हमने तो यही शपथ ली थी कि चाहे अपराधी अपना बाप क्यों ना हो उसको भी सजा देना चाहिए ऐसे लोगों को हम छोड़ते रहेंगे अत्याचार होने देंगे तो इस देश का क्या होगा
कमिश्नर ने कहा इन दोनों को बाहर निकलते हो या नहीं पुलिस वाले ने कहा नहीं सर एक गलत है
कमिश्नर ने कहा अगर तुम इन दोनों को बाहर नहीं निकलते उसकी कंप्लेंट को फाड नहीं देते तो मैं तुम्हें सस्पेंड करता हूं।पुलिसवाला बोला ठीक है सर आप मुझे सस्पेंड कर दो मैं इन अपराधियों को छोड़ने वाला नहीं
पुलिस वाले को सस्पेंड किया और दूसरे दिन पुलिस स्टेशन में फिर से बुलाया और उसके पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ने बोला क्यों क्या बात है।

उसने सारी बात सही सही बताई और कहा मुझे पुलिस वाला बनने का कोई इरादा और मन नहीं है सर बड़े बड़े लोग जो भी गलती करते हैं उनको तो कोई सजा ही नहीं मिलती
पुलिस स्टेशन का इंचार्ज बोला तुम्हारे जैसे ही पुलिस वालों की हमें जरूरत है फिर से ड्यूटी जॉइन कर लो सारा मैं संभाल लूंगा यह जो भी केस है इसको तुम्हें ही फाइनल करना होगा दोनों को सजा देना ही पड़ेगा फिर से उसने ड्यूटी ज्वाइन की और उस लड़की को गवाही देने के लिए मनाया दोनों लड़का को फिर से पकड़ कर जेल में डाला जैसे ही कोर्ट पर पहुंचे तो फोटो और उसने से पहले उन दोनों के बाप ने गुंडों को भेजकर उस लड़की की हत्या कर दी लड़की कोर्ट पहुंची ही नहीं

पुलिसवाला वहां पर केस हार गया और उन दोनों को हार चढ़ा कर रिहा कर दिया
उन दोनों के बाप उस पुलिस वाले से मिलने आए और बोले देखो हमारा पावर हमारे इशारों पर चलोगे तो पूरी जिंदगी जी पाओगे मैं तो तुम्हारा परिवार में कोई भी नहीं रहेगा धमकी देकर गया
पुलिस वाले ने अपने इंचार्ज को बोला यह लोग ऐसी धमकी देकर गए हैं इनके खिलाफ भी केस दर्ज करना पड़ेगा इंचार्ज बोला केस दर्ज करने के लिए सबूत चाहिए

उस पुलिस वाले के साथ सबूत भी था उसको पता था कि वह लोग जरूर आएंगे कुछ कहेंगे इसीलिए उसने मोबाइल का कैमरा सामने ऑन करके रखा हुआ था और सारी धमकियां जो भी दी थी रिकॉर्ड थी
उस पुलिस वाले ने सबुत दिखाया अपने इंचार्ज को
और उनके ऊपर केस भी दर्ज किया उस पुलिस वाले की एक बीवी थी और एक मां उसके परिवार में तीन ही लोग थे
उन दोनों को दूसरे दिन कोर्ट पर तो लेकर गए लेकिन फोटो पर पहुंचते हैं उस पुलिस वाले को एक फोन आता है तुम्हारी मां और तुम्हारी पत्नी जिंदा चाहते हो तो कोर्ट वह यह वीडियो मत दिखाना अगर तुमने वह वीडियो दिखाई तो तुम्हारी मां तुम्हारी पत्नी को मार देंगे उसने कुछ भी नहीं सोचा और जो भी होगा देखा जाएगा कहकर उसने कोट पे
वीडियो दिखाने के लिए कहा क्योंकि वह सबूत अपने इंचार्ज के पास दिया था इसलिए अपने इंचार्ज को कहा साहब इनको वीडियो दिखाइए सामने जॉर्ज और सामने सारे लोग ओके लाइव सभी लोग वहां पर बैठे हुए थे
उस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं था जो उसका असली वीडियो था वह वहां पर नहीं था

पुलिस वाला हैरान हो गया और यह कैसे हो सकता है मैं कर परेशान हो गया फिर से वह दोनों वापस छोड़ दिया
उस पुलिस वाले ने कहा अपने इंचार्ज को सर मैंने आपको वीडियो दी थी वह तो यह नहीं है आपने भी देखी थी क्यों ऐसा किया आपने इंचार्ज बोला उन्होंने मुझे बहुत सारा पैसा दिया जितना कि मैंने जिंदगी में कभी कमाया नहीं था और कभी कमा भी नहीं पाता इसीलिए मैंने और वीडियो उनको ही दे दिया थोड़े दिन बाद फिर से बोलो उसको धमकी देने लगे अब से ऐसी कोई गलती नहीं करना जीना है तो हमारी बात मान लेनी चाहिए फिर भी वह पुलिस वाला जो भी गलती होती थी किसी से भी तो उसको पकड़ कर जेल में डाल देता था गलती करने वाले भी वही लोग होते थे

सच्चा पुलिस वाला गुंडा कैसे बना /How to be a real police goon, Hindi story
सच्चा पुलिस वाला गुंडा कैसे बना

पुलिस वाले को उन लोगों ने बहुत समझाया कि तो हमारे रास्ते पर नहीं आएगा हमारे किसी भी आदमी को नहीं पकड़ेगा और जल में नहीं डालेगा वह माना नहीं एक दिन अपनी मां और अपनी पत्नी भी खोना पड़ा उन लोगों ने उनका मर्डर किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तब से उसने पुलिस का काम छोड़कर खुद गुंडा बन गया गुंडा ऐसा गुंडा बना कि जो भी गलती करें उसको सीधा मार देता था।

दोस्तों कहानी यहीं पर खत्म होती है अगर कोई गुंडा बनता है तो उसकी कोई वजह होती है उसके साथ नाइंसाफी होने के कारण भी हो सकता है सच्चे पॉलिश वाले है नहीं है नहीं कह सकते रिश्वतखोरी अपने वादों को अपने शपथ लेते वक्त लोग क्या कसमें खाते हैं कुछ लोग उसका पालन करते हैं उसको निभाते हैं कुछ लोग उसी समय तोड़ देते हैं कुछ रुपए के लिए इसीलिए देश में इतना क्राइम इतना मॉडल होता रहता है।

यह कहानी आपको थोड़ी भी अच्छी लगी तो शेयर जरूर कीजिएगा

धन्यवाद

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)