मुसीबत ही सिखाती है जीना/Trouble only teaches living

hindi story

मुसीबत ही सिखाती है जीना/Trouble only teaches living


हिंदी कहानी सच्ची कहानी है। मुसीबत आई तो सीखने को मिला जीना
Trouble only teaches living- Hindi story
यह 2 जिले की कहानी है एक था बड़ा जिला एक था छोटा जिला
बड़े जिले में फैक्ट्री कारखाना फसल हर चीज बनाया जाता था काफी डेवलपमेंट था
मुसीबत ही सिखाती है जीना/Trouble only teaches living


पड़ोस में एक जिला था जो कि छोटा भी था और वहां के लोग उस बड़े जिले में आकर काम करते थे कोई खेती में काम करता है तो कोई फैक्ट्री में तो कोई वॉचमैन की नौकरी करते वहीं से अपना गुजारा चलाते थे उस छोटी जिले का विधायक भी उस बड़े जिले के लोगों से अपने जिले में क्या कैसे करना है सभी बातें उस बड़े जिले के विधायक को पूछ कर ही सलाह लेकर अपने गांव में कुछ भी काम हो तो उसकी सलाह लेता था उसके जिले में जो भी वस्तु खरीदी जाती थी जो भी वस्तु आती थी तो बड़े जिले से ही आती थी काफी अच्छा मिल मिला था दोनों जिले एक दूसरे से अच्छे व्यवहार भी करते थे कुछ साल के बाद बड़े जिलों के लोगों ने एक बात की छोटे जिलों के लोगों से


छोटे जिलों में एक नदी थी वह उनके छोटे जिले में आती कोसी नदी का पानी छोटे जिलों के लोग पीते थे थोड़ा कुछ खेती भी करते थे तो उसे नदी के पानी से बड़े जिलों के लोगों ने वह नदी का पानी अपने बड़े जिलों में लाने की बात की अगर वह बड़े जिलों में हो नदी का पानी लेकर जाता है तो छोटे जिलों में ना तो खेती का काम हो पाता ना लोगों को पीने के लिए पानी मिलता इसीलिए दोनों जिलों में दरार पड़ी

बड़े जिलों के विधायक ने कहा क्यों इसमें विरोध कर रहे हो छोटे जिलों का लोगों ने कहा साहब अगर यह नदी आपके पास चली गई तो हम क्या पिएंगे हमें पानी नहीं मिलेगा और हमारे खेत में भी कुछ फसल नहीं होगे जी बड़े जिलों के विधायक ने कहा आज तक तो तुम लोगों ने हमारे साथ इतनी बड़ी बात कहने की हिम्मत नहीं हुई तुम सारे लोग हमारे जिलों में ही आकर काम करते हो हम ही लोग तुम्हारे लिए खाना देते हैं तुम्हारी यह हिम्मत कहकर जबरदस्ती उस नदी का पानी अपने जिले में लाने के लिए खुदाई का काम भी शुरू कर दिया उस जिले के लोगों ने कहा आप लोग ठीक नहीं कर रहे हो हम हमारे जिले का पानी नहीं लेने देंगे

बड़े जिले के लोगों ने कहा तुम्हारा हमारा जिला बंद कर देंगे तुम्हारे जिले के जितने भी लोग हैं वापस चले जाओ तुम लोगों को ना हम कोई मार्केटिंग करेंगे ना तुम लोगों को काम देंगे तुम लोग अगर नदी का पानी नहीं दे रहे हो तो तुम लोगों के लिए हमारे जिले में कोई भी आवश्यकता नहीं है आने की

बड़े जिले और छोटे जिले के दोनों विधायक मिलकर बात कि लेकिन उनकी बात नहीं बनी और बड़े जिले के विधायक ने अपना जिला ही सील कर दिया छोटे जिले के लिए छोटे जिले के लोगों को बड़े जिले में कम से निकलती है और उनके छोटे जिले को वापस भेज दिया छोटी जिले के लोगों को ऐसी मुसीबत आई की भूखा मरने मुसीबत आ पड़ी क्योंकि उस मुसीबत में काम था ना तो कोई अपने जिले में खेती दिन 4 साल तक उन लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा और अपने जिले में ही ऐसा काम किया

 उन लोगों ने की जहां पर खेती का काम नहीं कर सकते थे वहां पर खुदाई करके खेती का काम करना शुरू किया अपने जिले में कुछ प्रोडक्शन के लिए वस्तुएं बनाने की लगे धीरे धीरे उनकी मुसीबत दूर हो गई और बड़े जिले के लोगों को भी मुसीबत तो आई लेकिन छोटे से लेकर चित्र मुसीबत का सामना करना पड़ा उतना तो नहीं फिर भी बड़े जिले को मुसीबत तो झेलनी पड़ी क्योंकि काम करने वाले लोग ही कम हो गए थे कुछ साल के बाद छोटा जिला बड़े जिले से भी ज्यादा डेवलपमेंट हो गया और बड़े जिले को छोटे जिलों के सामने झुकना पड़ा।


  • Trouble only teaches living
दोस्तों कभी भी किसी का मजाक नहीं करना किसी को भी छोटा नहीं समझना क्योंकि उसका भी टाइम आता है उसके भी दिन आते हैं इसीलिए कभी भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए और किसी से उनकी कमजोरी का फायदा ही नहीं उठाना चाहिए अक्सर लोग यही गलती करते हैं ऐसी गलती से सामने वाला अपने पैरों में खड़ा होने का मौका भी पा लेता है तो कुछ लोग हिम्मत नहीं रखते वह लोग हार भी जाते हैं लेकिन सबसे बड़ी हिम्मत है अपने हिम्मत को कभी भी कम नहीं समझना और सामने वाले को भी नहीं ।





Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)